Chandauli News: घर से बिना बताए निकला नाबालिक लड़का आरपीएफ ने प्लेटफार्म से किया बरामद.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत शनिवार को प्लेटफार्म संख्या 1/2 से एक 15 वर्षीय नाबालिक लड़के को भटकते हुए देखा गया। जो पुलिस को देखकर रोने लगा, आरपीएफ ने नाबालिक लड़के को पोस्ट पर ले आए। बताते चलें कि स्थानीय रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों, रेलवे परिसर आदि का आरपीएफ द्वारा शनिवार को आरपीएफ प्रभारी पीके रावत के नेतृत्व में उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, उप निरीक्षक अमरजीत दास व स्टाफ एवं रेलवे चाइल्ड हेल्प डीडीयू के स्टाफ पीयूष मिश्रा डीडीयू जंक्शन पर अकेली महिला यात्रियों व बच्चों की सुरक्षा व संरक्षा के लिए रूटिंग चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था ।

प्लेटफार्म नंबर 1/2 के हावड़ा छोर पर एक नाबालिक लड़का दिखाई दिया जो पुलिस की वर्दी देखकर रोने लगा। चेकिंग टीम ने उसे मानते, फुसलाते हुए पोस्ट पर ले आए और उससे नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम केशव कुमार, उम्र 15 वर्ष, पुत्र श्रवण कुमार, निवासी भदैया, थाना मोहिउद्दीन, जिला समस्तीपुर, बिहार बताया। आगे बताया कि मैं घर से अकेले परिजनों को बिना बताए चला आया हूँ। इसके बाद आरपीएफ ने नाबालिग लड़के की मदद से उसके परिजनों के बारे में पता लगाया। उक्त नाबालिक के परिजनों को सूचना दी गई। उक्त नाबालिक लड़के को उनके परिजनों तक सही सलामत सुपुर्द करने के लिए चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को सुपुर्द किया गया।