उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, लगभग एक करोड़ का गांजा किया बरामद.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से गांजा पकड़ने की सफल कार्रवाई की। इस गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। पहली कार्रवाई में एसओजी और चोपन पुलिस की टीम ने 6 मार्च को दोपहर 3:30 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर डाला चढ़ाई के जंगल में छिपे एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक में स्क्रैप के बीच 15 बोरियों में गांजा छिपाकर रखा गया था। दूसरी कार्रवाई में एसओजी और रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने 6 मार्च को रात 9:40 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर एक और ट्रक पकड़ा। बिहारी ढाबा और मम्मी ढाबा के बीच खड़े इस ट्रक से 2.65 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। दोनों मामले में 5 कुंतल करीब गजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 1 करोड़ के लगभग है। दो वाहन डीसीएम और ट्रक बरामद हुआ है उसकी कीमत 50 लाख के करीब है।

एसपी अशोक अशोक कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि थाना चोपन एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके अंतरराज्जीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी पाई है। सयुंक्त टीम का नेतृत्व एडिशनल एसपी हेडक्वार्टर और सीओ सिटी चारु द्विवेदी द्वारा की गई। कार्रवाई में दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 2 कुंतल 50 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। उड़ीसा राज्य के कटक से PB 06 BE 8257 वाहन से अवैध गांजा की खेप लाकर पंजाब राज्य की तरफ ले जा रहे थे। स्क्रैप की काम की आड़ में उसी के बीच में गांजा छुपाया गया था। पकड़े गए अभियुक्त प्रकट सिंह उर्फ़ परगट (37) पुत्र परमजीत सिंह निवासी हरसिया दयालगढ़ बटाला, गुरदासपुर, पंजाब और अजय कुमार पुत्र रामचंद्र मुखिया ग्राम हसनपुर, समस्तीपुर बिहार है। इसके साथ-साथ 2 वांछित अभियुक्त है।

जो फारवर्ड बैकवर्ड लिंकेज है उसकी भी जांच की जा रही है, जिससे पूरे नेटवर्क की जानकारी हो सकेगी कि किस तरीके से नेटवर्क काम करता है और ये भी पता चलेगा कि कहां, किस जगह से गांजा लाते हैं और कहां पर ले जाकर बेचते हैं। कौन सा नेटवर्क तस्करी में शामिल है इस पर भी काम किया जा रहा है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है। गांजे की पकड़ने वाली खेप में लगी टीम को 10 हज़ार का इनाम से सम्मानित किया गया है। वही रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस एसओजी और सर्विलांस की सयुक्त टीम द्वारा भी गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। गांजा तस्करी के आरोप में 2 अंतरराज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से डीसीएम वाहन संख्या AS 25 EC 2061 से करीब 2 कुंतल 65 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कुल कीमत 53 लाख के करीब है। तस्कर गांजा तस्करी कर उड़ीसा के कटक से पंजाब लेकर जा रहे थे।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कार्रवाई के दौरान जगदीश सिंह (34) पुत्र तारा सिंह निवासी संगेड़ा, थाना सिटी बरनाला, जनपद बरनाला, पंजाब और बलजिंदर सिंह उर्फ़ बावला (38) नामक अभियुक्त अवैध गांजा की तस्करी कर पंजाब के विभिन्न-विभिन्न स्थानों पर खपाने के लिए ले जा रहे थे। इसके अलावा 2 और अभियुक्त वांछित है। जो ट्रक था उसके अंदर वेल्डिंग करके कंपार्टमेंट बनाया गया था। उसी में 2-2 किलोग्राम के 85 बंडल और 1-1 किलोग्राम के 95 छोटे-छोटे बंडल बनाकर रखे थे।

बाहर देखेंगे तो गाड़ी के अंदर पता नहीं चलेगा कि कुछ सामान है कि नहीं। टीम द्वारा अच्छे तरीके से बहुत ही सराहनीय कार्य की गई है। इसमें भी जो टीम लगी थी उसको 10 हज़ार के नाम से सम्मानित किया जाएगा। वांछित अभियुक्तों को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई है। अभी जांच कर पता लगाया जाएगा कि पूरा नेटवर्क किस तरीके से काम करता है। किस तरीके से गांजे को खफाया जाता है। किस तरीके से अन्य लोग शामिल है सभी के नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अलग-अलग मामलों में आपस में कोई कनेक्शन नहीं मिला है आगे की जांच में पता चलेगा की दोनों मामलों में आपस में कनेक्शन हैं की नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!