Chandauli News: एसडीएम के रोक के बावजूद प्रधान ने कटवाए हरे पेड़, कार्यवाई में जुटा वन विभाग.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के दिरेहूं गांव में एसडीएम के रोक के बावजूद प्रधान पति इम्तियाज अहमद ने आम, शीशम आदि के पेड़ कटवा दिए। शनिवार को चकिया में तहसील दिवस में मामले की शिकायत की गई। एसडीएम विनय मिश्रा ने वन विभाग को केस दर्ज करने का आदेश दिया है। वन विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया। जानकारी के अनुसार दिरेहूं गांव के कालीचरण ने शिकायत में बताया है कि उनका पुश्तैनी बाग है, जिसका मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। बावजूद बाग की जमीन पर प्रधान पति जबरिया पट्टा कर निर्माण कराने के लिए पेड़ काट दिए।

बताया कि ग्राम प्रधान नुजहत परवीन व उनके पति इम्तियाज अहमद उर्फ ताजे धार्मिक एवं जातिगत उन्माद रखते हैं। इसको लेकर बार-बार विशेष समुदाय पर गलत एवं विधि विरुद्ध तरीके से अनुचित कार्य करते रहते हैं। इसी क्रम में हरे और फलदार आम के वृक्ष को कटवा रहे हैं। वन विभाग के चकिया रेंजर अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि आम एवं शीशम के हरे पेड़ काटे जाने की सूचना मिली है। मौके का निरीक्षण कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।