Sonbhadra News: रामलीला के मंच पर तोड़ी जा रही धर्म कि मर्यादा, रामलीला में अश्लील गानों पर डांस का वीडियो हो रहा वायरल.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर बाजार में धर्म को तार तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां अश्लील गाने पर जमकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। रामलीला के मंच पर धर्म कि मर्यादा को तोड़ने से लोग आहत है।
बताया जा रहा है कि नवरात्र में रामलीला के मंच किये जा रहे अश्लील गानों पर अश्लील डांस को रोकने के लिए आयोजकों ने कई बार कहा लेकिन लगातार अश्लील डांस किया जाता रहा। इस दौरान मौजूद लड़कों ने डांस का वीडियो बनाने में लगे रहे तो वही रामलीला देखने पहुंची महिलाओं ने आयोजकों को कोसते हुए वापस लौट गई।
वही स्थानीय लोगों की माने तो रामलीला कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाने पर फुवर डांस करना बहुत ही शर्मनाक है। रामलीला में जो गाने बज रहे थे वह बजाने लायक नहीं थे। डांस करने वाली किन्नर लग रही थी। चाल और पहनावा देखकर तो यही लग रहा था।
स्थानीय लोगों के नहीं मालूम कि उनलोगों को कौन बुलाया था। शायद वो सब रामलीला देखने आए थे। कमेटी ने मना भी किया मौके पर मौजूद प्रशासन की तरफ से उनलोगों को रोका गया और वहां से हटाया गया।