उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकसोनभद्र

Sonbhadra News: डीएमएफ फंड के धन से खनन क्षेत्र में होगा विकास.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।

सोनभद्र।

कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में शनिवार को जिला खनिज फाण्उडेशन न्यास की बैठक हुई। इस दौरान न्यास के फण्ड में जमा धनराशि का इस्तेमाल खनन क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों के विकास एवं उनके सुख-सुविधा को बेहतर में किए जाने की रणनीति बनाई गई। साथ ही न्यास की कार्यप्रणाली के लिए नीतिगत रूप-रेखा तैयार करने पर चर्चा हुई। राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने कहा कि खनन कार्यों के साथ ही खनन क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग, सम्पर्क मार्ग का अनुरक्षण आदि का कार्य कराकर गरीबों की सेवा के लिए बेहतर बनाया जाए। साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शिक्षा आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गयी। डीएमएफ से कराये जा रहे कार्यों से सम्बन्धित प्रदर्शन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास द्वारा कराये जा रहे कार्यों व आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले कार्यों के विषय में बिंदुवार जानकारी दी। इस मौके पर सांसद छोटेलाल खरवार, विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्या, सदर विधायक भूपेश चौवे, विधायक दुद्धी विजय सिंह गौड़, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग जीत सिंह खरवार, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, ओम प्रकाश यादव, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अश्वनी कुमार, वीएसए मुकुल आनन्द पांडेय, जयराम सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!