Sonbhadra News: युवक पर लगा शादी का साझा देकर बलात्कार का आरोप, जांच में जुटी पुलिस.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां मुन्नी देवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी के साथ 16 मार्च को शहजात पुत्र रियाज अन्सारी ने बलात्कार किया। पीड़िता की मां ने बताया कि जब वह और उनका बेटा आरोपी के घर गए, तो उसने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी को चौकी ले गई, लेकिन बाद में छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को जबरन अपने घर ले गया। पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4(2), अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम की धारा 3(1)(द), 3(1)(ध) व 3(2)v और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को थाना चोपन में सेमरावा बिल्ली मारकुंडी निवासी महिला द्वारा थाने आकर तहरीरी सूचना दी गई की उसी की गांव के रहने वाले एक मुस्लिम लड़के द्वारा उसके नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया जा रहा है इस सूचना पर थाना चोपन पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है प्रकरण की गम्भीरता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।