Sonbhadra News: धड़ से अलग अज्ञात महिला का मिला शव, रेल पटरी किनारे शव देख मचा हड़कंप.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के ओबरा डैम स्टेशन के पोल संख्या 137/42 के बीच रेल पटरी के किनारे सर कटी महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पटरी के किनारे शव देख स्थानीय ग्रामीणों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की घटना से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्क्ठा हो गईं। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह पटरी किनारे महिला का शव देखा, जो धड़ से अलग था शव को देखकर यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो रहा था कि मृतका की उम्र क्या रही होगी। शव मिलने की खबर पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर शव की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

पुलिस ने आस-पास के थानों में सूचना भिजवा दी है और गुमशुदगी के मामलों से जानकारी इक्क्ठा की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में पिछले दो दिनों में रेलवे पटरी के किनारे शव मिलने की दूसरी घटना सामने आ चुकी है। इससे पहले भी एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला था। लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आने से स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। घटना को लेकर जीआरपी और स्थानीय पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी साजिश के तहत हत्या कर शव को पटरी पर फेंका गया है।