Sonbhadra News: सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक गिरफ्तार.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
फेसबुक पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में चोपन थाना पुलिस ने मंगलवार को सलखन गांव के रहने वाले 38 वर्षीय रंगीले पुत्र झारखंडी प्रसाद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर डॉ. अम्बेडकर के बारे में अमर्यादित पोस्ट शेयर कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वही पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट न करें। जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोनभद्र पुलिस सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर रख रही है।