उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़
Chandauli News: बाइक से घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव के समीप रिंग रोड पर एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि चौहान, 28 वर्ष के रूप में हुई है, जो अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा गांव का निवासी है। दुर्घटना का कारण मोटरसाइकिल का अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराना बताया जा रहा है। यह घटना सोमवार की देर रात में हुई, जब रवि चौहान मजदूरी करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।