उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़वाराणसी
Chandauli News: ड्यूटी पर आते समय बिजली संविदा कर्मी की मौत.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा बिजली उपकेन्द्र पर तैनात 40 वर्षीय झुरी डेढावल गांव निवासी सुबह घर से उपेन्द्र पर आते समय रास्ते में अचेत होकर गिर गए। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर सरकारी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पत्नी रीमा देवी, बेटी रागिनी, पुत्र निरंजन और नीरज का रोते-रोते बुरा हाल रहा। मृतक परिवार का एकलौता सहारा था। कर्मचारी संघ ने परिवार को आर्थिक मदद की मांग उठाई है। बिजली उपकेन्द्र पर शोक संवेदना प्रकट की गई।