Sonbhadra News: चेक डैम में शव मिलने से हड़कंप, असंतुलित होकर चेक डैम में गिरने की आशंका.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम में बने चेक डैम में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। चेक डैम से शव को किसी तरह बाहर निकाला गया। मिट्टी से लगे शव को पानी डाल कर मिट्टी को हटाया गया। जिसके बाद मृतक की पहचान 50 वर्षीय देवशरण गोंड पुत्र राजाराम गोंड निवासी अरंगी के रूप में हुई। मौत की ख़बर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।परिजनों की माने तो मृतक सोमवार को घर से शौच के लिए निकला था। अंदेशा जताया जा रहा है देवशरण शौच के बाद चेक डैम की तरफ पानी के लिए गया होगा और असंतुलित होकर चेक डैम में गिर गया होगा। तत्काल राहत बचाव न मिलने की वजह से पानी में डूबे देवशरण की मौत हो गईं होगी। वही मौके पर पहुंची फॉरेनसिक टीम ने घटना की बाबत आवश्यक साक्ष्य इक्क्ठा किये। वही गमगीन माहौल में मौके पर मौजूद ओबरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की औपचारिकता पुरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुटी गईं।