Sonbhadra News: बिजली के खम्भे से टकराई अनियंत्रित बस, तीन सवारी घायल, एक गाय की मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बभनी थाना क्षेत्र के बभनी-अम्बिकापुर मार्ग स्थिति कस्बे में गाय को बचाने के चककर में बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे बस पर सवार तीन लोग घायल हो गये और बस की टक्कर से एक गाय की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर बभनी बाजार में रेणुकूट से बीजपुर चलने वाली प्राइवेट बस गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गई।

हालांकि बस की जद में आने से गाय की मौत हो गई। जबकि बस पर सवार रेखा देवी पत्नी अनिल कुमार (30), निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय लालाराम (25) निवासी डोडहर धरकार बस्ती थाना बीजपुर व खलासी सत्येंद्र कुमार पुत्र राम सुभग भारती निवासी भंवर (30) घायल हो गये।

मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी बभनी में भर्ती कराया। वही उप निरीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में चल रहा।