Sonbhadra News: बंदर के आतंक से लोग परेशान, दर्जनों लोगों को कर चुका घायल.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 10 दिनों से एक बंदर ने उत्पात मचा कर रखा हुआ है। बंदर अभी तक दो दर्जन से उपर लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। जिसके चलते दुकानदार सहित नगरवासी काफी भयभीत हैं। जिसके हाथ में लाठी हो बंदर बिल्कुल भी उसे पसंद नहीं कर रहा और उसे टारगेट बना कर काट ले रहा।

बता दे कि बंदर 10 दिन से नगर के विभिन्न, स्थानों पर पहुंच जा रहा है किसी के दुकान में घुसकर उत्पात मचा रहा है तो किसी के वाहन पर चढ़ कर बैठ जा रहा है। कभी सब्जी मंडी में पहुंच जा रहा है। कोई उसे भगाने के लिए कुछ हरकत करता है तो बदर उस पर हमला कर दे रहा है। यहां तक कि राहगिरों को भी अपना शिकार बना ले रहा है।

बाइक का शौखिन बंदर किसी के भी बाइक पर बैठ जा रहा और बाइक चालक डर की वजह से घण्टों बंदर को घुमाने पर मजबूर हो जा रहे है। बाइक के बगल में अगर कोई व्यक्ति आ कर उसे छेड़ने की कोशिश करता है तो बंदर झपटा मार उस व्यक्ति को काट कर घायल कर दे रहा।

शिकायत के बाद नगर पंचायत चोपन की टीम शनिवार को बंदर पकड़ने मैन मार्केट पहुंची लेकिन बंदर हाथ नहीं लगा। हालांकि नगर पंचायत के बड़े बाबू अंकित पांडेय ने कहा जल्द ही बंदर पकड़ कर लोगों को राहत की सांस दी जाएगी। बता दे कि बीते दिनों उस समय हड़कंप मच गया जब यह बंदर रेलवे इंटर कालेज में पहुंच गया, जिसके बाद कालेज में अफरातफरी मच गई।

अध्यापकों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन वन विभाग नहीं पहुंचा। जिसके बाद कुछ देर उत्पात मचाने के बाद वह दूसरी तरफ चला गया कुल मिलाकर समय रहते इसको नहीं पकड़ा गया तो और भी लोगों को अपना शिकार बना सकता है। लोगों ने वन विभाग और नगर पंचायत से अपील की है कि जल्द से जल्द बंदर को पकड़ कर जंगल में छोड़े ताकि लोग सुरक्षित रह सकें।