Chandauli News: जनपद में 64 लाख पौधों का रोपण, जागरूकता के लिए निकाली जा रही है पौधों की बारात.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चंद्रप्रभा रेंज के जलेबिया रोपावनी क्षेत्र की 15 हेक्टेयर भूमि पर 8000 पौधे लगाए गए। प्रभागीय वनाधिकारी चंदौली बी. शिवशंकर ने बताया कि जिले में 64 लाख पौधे जिलाधिकारी के नेतृत्व में तालाबों, पोखरों, विद्यालयों और कार्यालय परिसरों में रोपे जा रहे हैं।

वन विभाग गांव-गांव ‘पौधों की बारात’ निकालकर जनता को इस अभियान से जोड़ रहा है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सीडीओ आर जगत साईं, वृक्षबंधु परशुराम सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को डीएफओ व जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। उपवन संरक्षक सत्यपाल सिंह, वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ संजय श्रीवास्तव, जैयमोहनी मकसूद हुसैन, चकिया अश्वनी चौबे, चंद्रप्रभा अखिलेश दुबे सहित अन्य वन अधिकारी भी उपस्थित रहे।