Sonbhadra News: कांग्रेस का प्रदर्शन, वृहद वृक्षारोपण का आकड़ा जिओ टैग सहित देने की मांग.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
बुधवार को हुए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने हमला बोला है। फर्जी वृक्षारोपण और गलत आकड़ों बता कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रॉबर्ट्सगंज स्थित डीएफओ आफिस पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने रेंजर को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया और वृक्षारोपण रोपड़ का सही आकड़ा जिओ टैग सहित उपलब्ध कराने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा पिछले 5 सालों में करोड़ों की संख्या में वृक्षारोपण हुआ तो क्या जिले में वनों की संख्या बढ़ी है की घटी है। कांग्रेस ने जियो टैगिंग की डिटेल देने और पिछले वर्ष रोपे गये पौधों की स्थिति की जानकारी भी मांगी है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे ने जिले में हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का ब्यौरा देने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी से बात की है। इस दौरान कांग्रेस नेता ने जिले में जो लगातार करोड़ो की संख्या में जो वृक्षारोपण किया जा रहा है और करोड़ों की संख्या में सड़क के नाम पर विकास के नाम पर अधिक संख्या में पेड़ों को काटा जा रहा है। उसका आंकड़ा उपलब्ध कराने की बात की गई है। हमारा सवाल है कि जिले में वनों की संख्या बढ़ी है की घटी है। क्योंकि लगातार वन क्षेत्र में पेड़ों की संख्या बढ़ाने की कवायद वृक्षारोपण करके किया जा रहा है, जिसका जियो टैग भी किया जा रहा है। जिओ ट्रैकिंग के हिसाब से हमने मांग की है पिछले 3 सालों में जो वन वृक्ष लगे हैं क्या वह वृक्षों का अस्तित्व बरकार हैं कि खत्म हो गए हैं।

इन आकड़ों की मांग की गई है। जिला सोनभद्र प्रदूषण की वजह से एनजीटी की नज़र में है और लगातार कवायद की जा रही है कि जिला प्रदूषण मुक्त कैसे हो। हमारे जिले में प्रदूषण का लेवल काफी निचले स्तर पर है। हमारी मांग है कि करोड़ों वृक्ष लग रहे हैं तो कहां पर लग रहे है। सड़कों के नाम पर लाखों वृक्ष कटे उसकी एवज में कटे हुए वृक्षों की पूर्ति के लिए वो वृक्ष कहां लगाए गए है। कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा जो फूल के पौधे लगे हैं क्या वह भी वृक्षारोपण में आते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा जिलों को सुरक्षित करना है वर्षों से फैली अव्यवस्था को हटाना है। हम लोगों ने प्रभारी अधिकारी से बात की है और मांग की है इसकी पूरी डिटेल दी जाए और सही आंकड़ा उपलब्ध कराई जाए। सरकार का जो वृक्षारोपण का कार्यक्रम है वह क्या सही दिशा में चल रहा है। क्या सोनभद्रवासियों को उसका फायदा मिल रहा है कि केवल पेपरों तक सीमित है वृक्षारोपण कार्यक्रम।