Chandauli News: सीएम योगी के निर्देश की धज्जियां उड़ाकर रात 10 बजे के बाद भी बेची जा रही है लाइसेंसी दुकान से शराब

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर में स्थित कम्पोजिट अंग्रेजी शराब की दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शासन के निर्देश की धज्जियां उड़ाकर रात 10 बजे के बाद भी शराब बेची जा रही है। पुलिस चौकी के पास रात 11:37 बजे शराब बिक्री का वीडियो वायरल हो रहा है।

प्रदेश सरकार की आबकारी नीति के तहत लाइसेंसी शराब की दुकान को खोलने और बंद करने का समय निर्धारित है। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही दुकानों को संचालित करने का निर्देश है। बावजूद इसके सरकारी नियमों की खुली अवहेलना कर लाइसेंसी दुकान से शराब बेची जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दुकान का मुख्य शटर बंद है, लेकिन बगल के रास्ते से शराब की बिक्री जारी है।

सूत्रों के अनुसार रात 10 बजे के बाद यहां अवैध कारोबार चलता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह दुकान पुलिस चौकी से मात्र 10 कदम की दूरी पर स्थित है। वीडियो में शराब खरीदने के लिए लंबी कतार लगी दिखाई दे रही है। सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए रात में अवैध तरीके से शराब बिक्री का खेल चल रहा है।