उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़राजनीतिराज्य
Chandauli News: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने गुरु दरबार में लगाई हाजिरी.

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। गुरूपूर्णिमा पर आस्थावान भक्तों का गुरू दरबार में गुरूवार को भीड़ उमड़ पड़ा। इस दौरान श्रद्धापूर्वक भक्तों ने मालाफूल और प्रसाद के साथ गुरूचरणों में समर्पित किया। इस दौरान भक्तों ने अपने अपने गुरूजनों से आर्शिवाद प्राप्त किया।सकलडीहा कस्बा के डा.संत त्रिपाठी का कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए आर्शिवाद प्राप्त किया। गुरूश्रेष्ठ डा.संत त्रिपाठी ने कहा कि गुरू शिष्य का रिश्ता अनमोल और पवित्र भाव से होता है। कभी कभी भक्तों की खुशहाली और सफलता के लिये गुरूजनों को परीक्षा देना पड़ता है।