Chandauli News: बोरिंग मशीन वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा-भतीजा घायल, घायल भतीजा जिला अस्पताल रेफर.

Story By: लकी केशरी, नौगढ़ तहसील.
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के चोरमरवा गांव के समीप नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार चाचा-भतीजा किसी जरूरी काम से मोटरसाइकिल से सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे। घायलों की पहचान प्रदीप गिरी (23 वर्ष) पुत्र चंद्रभान गिरी और उनके चाचा इंद्रभान गिरी (45 वर्ष) पुत्र स्व. चिम्मन गिरी के रूप में हुई है। दोनों ठठवा गांव, थाना चकरघट्टा क्षेत्र के निवासी हैं। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

परिजनों के अनुसार, तेज रफ्तार में आ रही बोरिंग करने वाली एक गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी और बिना रुके मौके से फरार हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नौगढ़ थाना प्रभारी रमेश यादव और कस्बा इंचार्ज जगतधारी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को पुलिस वाहन से नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रदीप गिरी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल चकिया रेफर कर दिया।

इस हादसे में 108 एंबुलेंस सेवा की घोर लापरवाही भी सामने आई। दुर्घटना की सूचना देने के बावजूद कई घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद पुलिस वाहन से दोनों घायलों को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और फरार वाहन की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।