Chandauli News: बोल बम के नारों से गूंजता रहा डीडीयू स्टेशन, बैजनाथ धाम रवाना हुए कावड़िया.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। पवित्र सावन माह की शुरुआत होते ही डीडीयू रेलवे स्टेशन पर बैजनाथ धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना होना शुरू हो गया है। पूरा स्टेशन परिसर बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा है। कांवरियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ पूरी तरह मुस्तैद दिखी। यात्रियों और कावड़ियों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ जवान लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक करने में जुटे हैं।

कांवरिए डीडीयू स्टेशन से सुल्तानगंज जाएंगे। वहां से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बैजनाथ धाम पहुंचेंगे। रेल प्रशासन ने कांवरियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

आरपीएफ के जवान लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं। गौरतलब हो कि पूर्वांचल से बड़ी संख्या में कांवरिए डीडीयू स्टेशन होकर बैजनाथ धाम जाते हैं। ट्रेनों में पहले से ही भीड़ को देखते हुए आरपीएफ जीआरपी कांवरियों को सुव्यवस्थित तरीके से भेजने में जुटी है।

डीडीयू रेल मंडल के वरिष्ठ आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने यात्रियों और कांवरियों से एक-दूसरे का सहयोग कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है। कांवरियों और यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं। डीडीयू रेल मंडल के हर स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किया गया है। आरपीएफ कमांडेंट ने यात्रियों और कांवरियों से अपील की है कि आपसी समझ और जागरूकता के साथ ट्रेन में यात्रा करें और एक-दूसरे की परेशानियों का ख्याल रखें।