Chandauli News: मछली मारने के दौरान तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंधासी गांव स्थित दामोदर साहब पोखरा में मछली मारने के दौरान 50 वर्षीय अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचने में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार को 50 वर्षीय सुरेश चौहान मछली मारने के लिए दामोदर दास पोखरा पर पहुंच गया। तभी उसका पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई।

मृतक के दो लड़के राजा और राम बाबू तथा दो लड़कियां हैं, जिनमें से एक बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है। वहीं छोटी लड़की की शादी अभी नहीं हुई है। मृतक का कच्चा परिवार था। मृतक राजगीर मिस्त्री ठेकेदार बताया गया। मछली पकड़ने के चक्कर में पैर फिसलने से पोखरे में डूबने पर मौत हो गई। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि सुरेश की तालाब में डूबने से मौत हो गई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।