Chandauli News: आईसीडीएस कार्यक्रमों की डीएम ने की समीक्षा, जनपद की बेहतर रैंकिंग के लिए दिए कड़े निर्देश.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण कन्वर्जेन्स समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कुपोषण को कम करने और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अभियान चलाकर कुपोषित बच्चों की पहचान करें और उन्हें एनआरसी केंद्र में भर्ती कराएं। उनका बेहतर इलाज करते हुए आगामी तीन माह में सामान्य स्वास्थ्य लाभ की श्रेणी में लाने के लिए निरंतर मेहनत करते हुए बेहतर प्रदर्शन करें। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं और बच्चों के नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य परीक्षण पर भी जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से निगरानी रखी जाए और पोषण पोटली का वितरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि पोषण से संबंधित प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिले और सभी आंगनबाड़ी केंद्र सक्रिय रूप से कार्य करें। इसके अलावा, उन्होंने पोषण ट्रैकर की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की और बेहतर रैंकिंग सुनिश्चित करने को लेकर कड़े निर्देश दिए। बीएचएनडी सत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि ई-कवच सर्वे कर फीडिंग में तेजी लाई जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समय से हॉट कुक्ड का वितरण सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कुपोषण को कम करना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा।

बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप पर एफआरएस (चेहरा पहचान प्रणाली) की फीडिंग के साथ दक्षता मापन की फीडिंग कम मिलने पर काफी नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। जनपद में नए आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाए जाने हेतु संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए। जनपद के विद्यालयों में लर्निंग लैब निर्माण की प्रगति लाने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, सभी खंड विकास अधिकारी सहित सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे।