Chandauli News: भाजपा का झंडा लगे स्कॉर्पियो में मिली शराब की खेप, एक तस्कर गिरफ्तार.

Story By: अरविन्द कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर तिराहा के समीप शुक्रवार को नेशनल हाइवे 19 पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने भाजपा का झंडा लगे स्कॉर्पियो से बिहार ले जाया जा रहा भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की। मौके से एक तस्कर को धर दबोचा गया। बरामद शराब की कीमत पुलिस द्वारा 89 हजार रुपये बताई जा रही है। सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय पुलिस टीम द्वारा जेठमलपुर तिराहा के पास नेशनल हाइवे 19 पर चंदौली की तरफ से बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

तभी चंदौली की तरफ से एक सफेद स्कॉर्पियो, जिस पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था, को रोककर चेक किया गया तो स्कॉर्पियो में 14 पेटी 120 लीटर अंग्रेजी शराब और तीन पेटी 36 लीटर बीयर के केन बरामद हुए। पकड़ा गया तस्कर कंचन सिंह बिहार के रोहतास जिले के चेनारी का निवासी बताया गया है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया।