Chandauli News: विशेष परिस्थिति में ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने पर 20 मिनट पहले होगी घोषणा.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर सावन मेला के दौरान कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के प्लेटफार्म नहीं बदले जाएंगे। यदि विशेष परिस्थिति में प्लेटफार्म बदलना पड़ा तो इसकी घोषणा बीस मिनट पहले की जाएगी। यह निर्णय रेलवे स्टेशन के पर्यवेक्षकों की प्लेटफार्म संख्या दो पर स्थित सभागार में संयुक्त बैठक में लिया गया। इसके पूर्व सावन में स्टेशन पर उमड़ने वाली भीड़ के नियंत्रण की समीक्षा की गई।

स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ट्रेनों के प्लेटफार्म पर आने की घोषणा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विशेषकर जसीडीह और सुल्तानगंज वाली गाड़ियों की उद्घोषणा ज्यादा से ज्यादा की जाएगी। ताकि किसी भी यात्री या कांवड़िया को दिक्कत न हो। फुटओवर ब्रिज पर भीड़ नहीं होने दी जाएगी। एस्केलेटर और लिफ्ट के पास 24 घंटे निगरानी के लिए शिफ्ट वाइज एक कर्मचारी रखा जाएगा। निर्णय लिया गया कि गाड़ियों में पानी की समुचित व्यवस्था के लिए कैरेज एंड वैगन स्टाफ सक्रिय रहेंगे।

लोको पायलट एवं गाड़ी प्रबंधक प्लेटफार्म से गाड़ी खुलने के बाद प्लेटफार्म धीरे-धीरे क्लियर किया जाएगा। पूरे सावन माह में सभी वाटर बूथ पर पानी की समुचित व्यवस्था रखनी है ताकि कांवड़ियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। प्लेटफार्म की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान देना है। ताकि प्लेटफार्म पर फिसलन और गंदगी न हो। कांवड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म संख्या दो पर मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है। बैठक में सीएसजी एनके मिश्र, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश कुमार, अक्षय कुमार आदि रहे।