Chandauli News: पुलिस अधीक्षक ने यातायात और डायवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण किया.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। जनपद के साथ ही बिहार से बड़ी संख्या में कांवड़िए वाराणसी जाते हैं। कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार की शाम क्षेत्र के डायवर्जन प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कांवड़ मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, कांवड़ियों के रुकने एवं विश्राम जलपान आदि व्यवस्थाओं को देखा गया। एसपी ने यातायात सुरक्षा व्यवस्था, सुगम यातायात के लिए उचित ट्रैफिक व्यवस्था एवं रोड व्यवस्था तथा थाना सैयदराजा नौबतपुर पुलिस बूथ बिहार बॉर्डर को चेक किया।

उन्होंने सभी को कर्तव्यनिष्ठा व मनोभाव से ड्यूटी करने के साथ विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी। कांवड़ यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, रूट प्लानिंग एवं इमरजेंसी रिस्पॉन्स के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीओ सदर देवेंद्र कुमार, अमरेन्द्र कुमार एनएचआई, प्रभारी यातायात सत्यप्रकाश यादव, सैयदराजा थानाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, चंदौली थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।