उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकबिहारलखनऊवाराणसी
Chandauli News: तीन इंस्पेक्टर, 15 दारोगा और 250 जवान करेंगे डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। सावन माह में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यहां सुरक्षा के लिए तीन इंस्पेक्टर, 15 एसआई और 250 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही मुगलसराय कोतवाली और अलीनगर थाना की पुलिस भी भीड़ नियंत्रण में आरपीएफ और जीआरपी का सहयोग करेगी।

इसके पूर्व डीडीयू स्टेशन पर कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है। विशेषकर सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेनों में कांवड़ियों को सुरक्षित ढंग से चढ़ाने के लिए आरपीएफ, जीआरपी के साथ वाणिज्य कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। इस संबंध में वरीय मंडल सुरक्षा अधिकारी जेथिन बी. राज ने बताया कि डीडीयू रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।