Sonbhadra News: चोरों ने पंचायत भवन को बनाया निशाना, अभिलेख सहित कई कीमती सामान चोरी.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
चतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत समंदा में स्थित पंचायत भवन को अज्ञात चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। चोर भवन के गेट पर लगे ताला को चटका कर अंदर घुसे और कई कीमती सामान, अभिलेख और कंप्यूटर बैटरी सहित इन्वेर्टर चोरी कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह ग्रामीणों ने पंचायत भवन का ताला टूटा देखा। घटना के बाद देखते-देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गईं। तत्काल ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गहन छानबीन शुरू कर दी है। चोरी की यह वारदात से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहे है।

बता दे कि दस्तावेजों के चोरी होने से आने वाले समय में कई विकास योजनाओं और लाभार्थियों से संबंधित कार्य प्रभावित हो सकते हैं। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और पंचायत भवन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।