Chandauli News: कांवड़ियों की भीड़ के मद्देनजर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का डीएम, एसपी, कमांडेंट ने लिया जायजा.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। सावन माह में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए शनिवार की शाम डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने एसपी आदित्य लांग्हे, कमांडेंट जेथिन बी राज के साथ पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण की स्थिति को देखा। इस दौरान डीएम ने बताया कि सावन के पहले सोमवार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

शनिवार की दोपहर में डीएम और एसपी, कमांडेंट के साथ डीडीयू स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान कांवड़ यात्रा, काशी विश्वनाथ जलाभिषेक करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम, आवागमन मार्ग आदि को देखा। वहीं प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने आदि के स्थान को देखा। उन्होंने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

डीएम ने कहा कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। कहा कि रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया आदि को देखा गया है। यही नहीं, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

एसपी ने कहा कि डीडीयू स्टेशन पर कांवड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर काम करेगी। कहा कि जिले में भी सड़क पर रूट डायवर्जन कर दिया गया है। हाईवे पर भी व्यवस्था मुकम्मल की गई है। इस दौरान एसडीएम अनुपम मिश्र, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह, सीएसजी एनके मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।