Chandauli News: किशोरी हुई गर्भवती तो सामने आया सामूहिक दुष्कर्म का मामला, मचा हड़कंप.

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गैंग रेप का मामला सामने आया है। किशोरी के गर्भवती होने पर पांच माह बाद परिवार वालों को मामले की जानकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता के परिवार की तहरीर के आधार पर तीन नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार फरवरी माह में किशोरी भोर में सुबह पांच बजे कूड़ा फेंकने गई थी। उस दौरान चार की संख्या में लोग वहां आए और उसे अपने साथ जबरदस्ती एक कमरे में ले गए। जहां चार लोगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उस दौरान आरोपियों ने उसे धमकाया कि यदि उसने इस बारे में किसी से कुछ भी कहने पर उसके मां-बाप को जान से मार देंगे। इस खौफ से उसने यह बात किसी को नहीं बताई।

इस बीच उसे गर्भ ठहर गया। किशोरी का पेट निकलता देख उसके मां-बाप ने जब उससे पूछने पर किशोरी ने पूरी आपबीती बताई। यह सुनते ही उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। परिवार वालों ने मुगलसराय कोतवाली जाकर इसकी लिखित तहरीर दी। इस बाबत मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने कहा कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई।