उत्तर प्रदेशजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र

Sonbhadra News: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी युवाओं को बनाएगी प्रत्यासी, ओबरा में कार्यक्रम के दौरान अरविंद राजभर ने भरी हुंकार.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

ओबरा में सुभासपा का युवा जागरूकता कार्यक्रम में का आयोजन किया गया। जिसमे सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। हज़ारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओ और लोगों के बीच उन्होंने कहा पार्टी अपना विस्तार कर युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रही है। राज भर ने कहा आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी युवाओं को प्रत्यासी बनाएंगी। हालांकि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के सम्बन्ध में गठबन्धन से कोई बातचीत नहीं हुए है। वही वाराणसी में क्षत्रिय और राजभर के बीच मारपीट की घटना पर उन्होंने कहा कि घटना बहुत छोटी थी लेकिन कुछ लोगों ने पर्दे के पीछे से राजनीति की और घटना को बड़ी कर दिया। कार्यक्रम के दौरान अरविंद राजभर ने कहा पार्टी संगठन का विस्तार लगातार कर सदस्यता अभियान चला रही है। 19 दिन में उत्तर प्रदेश का दौरा कर संगठन मजबूत करने के लिए कमर कसी गई है। युवा जागरूकता कार्यक्रम सम्मेलन का आयोजन हुआ है जहां मै आया हूँ। आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी ने तय किया है की त्रिस्तरीय चुनाव आएगा तो अधिक से अधिक युवाओं को अवसर दिया जाएगा। जिससे चुनाव लड़के युवा जीत सके, युवा ही क्षेत्र की समस्या को पूरा कर सकते हैं। राजभर ने कहा युवा राजनीति में खुलकर आये खुलकर पॉलिटिक्स करें। हमारी पार्टी द्वारा पिछले लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। हम बड़े स्तर पर गठबंधन के माध्यम से चुनाव लड़ेंगे। पहले ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का चुनाव है पूर्व में भी हम अकेले-अकेले चुनाव लड़े थे। गठबंधन का फाइनल टच अभी देना बाकी है कि चुनाव एक साथ लड़ेंगे की अलग-अलग लड़ेंगे। हालांकि सुहेलदेव भारती समाज पार्टी तैयारी कर रखी है। अगर गठबंधन में हम चुनाव लड़ते हैं जिस सीट पर हम चुनाव लड़ेंगे वहा भारतीय जनता पार्टी हमारा सहयोग करेगी और जहाँ पर भाजपा या अन्य गठबंधन के दल लड़ेगी वहां हमारी पार्टी खुलकर सपोर्ट करेगी। बनारस की घटना पर राष्ट्रीय महासचिव ने कहा 16 जून की घटना पर फोन करके पुलिस को बताया था कि दोनों पक्ष को बुलाकर बात कर लीजिए ताकि घटना बड़ी ना होने पाए।

लेकिन घटना की पुनावृत्ति हो गई 5 जुलाई को घटना दोबारा घटित हो गई। जिस प्रकार से घटना के पीछे से षणयंत्र करके राजनीति करने का काम दूसरे लोगों ने किया है। उससे छोटी घटना बड़ा रूप ले ली। मामले को लेकर प्रमुख सचिव से लेकर मुख्यमंत्री से वार्तालाप करने के बाद उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई। हमने कहा था दोनों पक्ष की तरफ से निष्पक्ष जांच हो, दोनों में से जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जिससे की पीड़ित को न्याय मिल सके। हमारा उद्देश्य है कोई भी निर्दोष व्यक्ति न फंसे। अगर कोई घटना को अंजाम दिया है और वो दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। अरविंद राजभर ने बताया घटना वाले गांव में हमने दौरा किया था और वास्तविक स्थिति को भी देखा। साथ ही पीड़ितों को आर्थिक सहायता पार्टी के तरफ से ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर दी गई। अरविंद राजभर ने कहा उन्होंने राजस्व की टीम से भी अनुरोध किया गया है जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करें। जिससे पीड़ित लोगों के साथ न्याय हो सके। राजस्व की टीम को कहा गया है जिस बात लेकर झगड़ा बार-बार हो रहा है। उसको हल करना बहुत जरूरी है। जो भी बंटवारा है जमीनों का वो सही-सही कर दिया जाए, जिससे आने वाले समय में ऐसी घटना की पुर्नावृति ना हो। जिससे समाज में आपसी भाईचारा और एकता बनी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!