Chandauli News: धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली गिरी, एक महिला की मौत, तीन झुलसी.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बाकरपुर ग्राम सभा के सलेमपुर कला गाँव के समीप शनिवार को खेत में धान की रोपाई के दौरान गिरी आकाशीय बिजली में जहाँ निराशा देवी काल के गाल में समा गई, वहीं तीन महिलाएं झुलस कर घायल हो गईं। जिन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने तीनों झुलसीं महिलाओं को तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

बताते चलें कि मृतका निराशा, 18 वर्ष, टोनी, 30 वर्ष, सोनी, 25 वर्षीय बंदना अन्य महिलाओं के साथ धान की रोपाई कर रही थी। सभी रोपाई कर अपने परिजनों सहित बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। इस समय यही एक मजदूरी का कार्य है, जिससे परिवार का भरण-पोषण होता है।

वहीं मृतका निराशा देवी के तीन पुत्रियां और दो बेटे हैं, जिन्हें उनकी माता मजदूरी करके भरण-पोषण करती थी। वहीं घायल सोनी के एक बेटा और एक बेटी है। वैसे प्रायः सभी गरीब एवं असहाय तबके से हैं, जो मजदूरी के सहारे परिवार के बच्चों का खर्च चलाते हैं।

इसकी खबर जब ग्रामवासियों को मिली तो काफी संख्या में लोग शोक संवेदना प्रकट करने पहुँचे, जहाँ परिजनों का करूण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। हर लोगों की जुबान पर यह रहा कि अब गरीब बच्चों का पालन-पोषण कैसे संभव हो पाएगा। ग्रामवासियों ने अविलंब जिला प्रशासन से गरीब परिजनों को तत्काल मुआवजा की मांग की है।