Chandauli News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के पास जीटी रोड पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और वाहन की तलाश में जुट गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अलीनगर थाने पहुंचे परिजनों ने मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर दी।

जानकारी के अनुसार, अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव निवासी 32 वर्षीय अभय कुमार शुक्रवार रात किसी कार्य से मुगलसराय की तरफ जा रहा था। इस दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,

जबकि बाइक चला रहे अभय कुमार सड़क पर गिर गए और अज्ञात वाहन उन्हें कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। घटना में अभय की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

युवक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान गंजख्वाजा निवासी अभय कुमार के रूप में हुई। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अलीनगर थाने पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की।

घटना के संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा ने बताया कि देर रात आलमपुर गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।