उत्तर प्रदेशक्राइमजिलेपूर्वांचल न्यूज़राज्यसोनभद्र
Sonbhadra News: फांसी के फंदे पर झूलता मिला व्यक्ति का शव, विगत 3 वर्षों से ससुराल में रहकर जीवन यापन करता था मृतक.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अघोरी खांस के टोला भीतरी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मृतक किन परिस्थितियों में आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं हो पाई। हालांकि संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति के फांसी लगाने से परिवार में कोहराम मच गया।

मौत की ख़बर जैसे ही गांव वालों को लगी मृतक के घर पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वही घटना की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पुलिस पहुंच गईं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की बाबत हर एंगल से जांच में जुटी है। 32 वर्षीय मृतक नंदू बैगा पुत्र स्व मोती बैगा निवासी मारकुंडी सोनभद्र का रहने वाला था जो विगत 3 वर्षों से अपने ससुराल में रह रहा था।