Sonbhadra News: वाहन में बने गुप्त बॉक्स के ज़रिये तस्करी करने के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, 22 लाख 50 हजार रुपये का गांजा बरामद.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
म्योरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के ट्रेलर में बने गुप्त बॉक्स से 92 किलो 460 ग्राम गांजा बरामद किया है। चार बोरियों से बरामद किये गए गांजे की कीमत करीब 22 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरामदगी की कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गईं हैं। मुखबिर ने बताया कि ग्राम रासपहरी में बभनी मुर्धवा रोड पर बंद केरल ढाबा के पास एक ट्रेलर खड़ा है।

तुरंत एक्शन में आये थाना प्रभारी कमल नयन दूबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और UP67AT8493 नंबर ट्रेलर की सघन जांच करने पर तल में बने गुप्त बॉक्स से चार बोरियों में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी अरुण कुमार सिंह यादव (34) पुत्र मोतीलाल सिंह निवासी दीघा थाना धनगाई जिला भोजपुर बिहार, हाल पता वार्ड नं0 43 सर्वोदय नगर अनाइठ नवादा थाना नवादा जिला भोजपुर (आरा) बिहार ने बताया कि वह गाड़ी मालिक राजकुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी ग्राम बासन बीघा पोस्ट बाबू अमौना थाना दाउदनगर जिला औरंगाबाद बिहार व उनके साथी फुलेन्द्र सिंह के कहने पर उडीसा से गाड़ी में गांजा लोड करके परिवहन करता था। राजकुमार और उनके साथी फुलेन्द्र सिंह के कहने पर उड़ीसा से गांजा लाता है।

आरोपी ने खुलासा किया कि वह राउरकेला, उड़ीसा जाता है। वहां गाड़ी को खुला छोड़ देता है। गाड़ी मालिक के लोग गांजा लोड कर देते हैं। इसके बाद वह माल को प्रतापगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़ और जौनपुर में पहुंचाता है। प्रति चक्कर 40 हजार रुपये मिलने की लालच में वो गांजा लाने का काम करता था। आरोपी ने बताया गाड़ी मालिक राजकुमार और फुलेन्द्र सिंह ने गांजा के कारोबार के लिए ही यह ट्रक खरीदा है। वही सोनभद्र एएसपी ऑप्रेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया वाहन से गांजा बरामद करने के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक से पूछताछ में दो अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए हैं उनके खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई जारी है।