Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रारंभ, 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 16068 मतदाता.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। नगर पंचायत सैयदराजा अध्यक्ष पद के लिए सुबह 8:00 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ हो गया। नगर पंचायत सैयदराजा क्षेत्र में कुल पांच मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर 18 बूथ पर सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया शाम 5:00 बजे तक मतदान चलेगा।
सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर दो जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान केंद्र पर लगातार अधिकारी चक्रमण कर रहे हैं। जोनल मजिस्ट्रेट अनुपम मिश्रा के साथी को सदर राजेश राय लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
अति संवेदनशील मतदान केंद्र कल्याणपुर(छतरपुरा) में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। मुख्य मुकाबला भाजपा कांग्रेस और सपा समर्थित प्रत्याशी में है। कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। आज हो रहे मतदान की 19 दिसंबर को मतगणना होगी।
19 दिसंबर को मतगणना के बाद ही यह तय होगा कि कौन सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष की गद्दी पर काबिज होगा। सैयदराजा नगर पंचायत में स्थिति कुल 13 वार्डों में 16068 मतदाता हैं। इन मतदाताओं को वोट डालने के लिए 18 बूथ बनाए गए हैं। वहीं चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 72 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक बूथ पर चार मतदान कार्मिक लगाए जाएंगे। इसमें एक पीठासीन और प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी होंगे। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की जाएगी।
जबकि पालीटेक्निक कालेज में मतों की गिनती कराने के लिए 24 मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है। साथ ही निष्पक्षता व पारदर्शिता, शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर हर स्तर पूरी तैयारी की जा चुकी है।