Chandauli Video: चलती ट्रैक्टर बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान.
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के डिलबगरा मोड़ पर नौगढ़-चकिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। डिलबगरा मोड़ के पास अचानक चलते ट्रैक्टर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
किसी तरह चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बता दें कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी मनोज कुमार का ट्रैक्टर उसका बेटा ऋतिक चला रहा था।
वह धान की थ्रेशिंग का काम पूरा करके नौगढ़ थाना क्षेत्र के मलेवर से अपने गांव लौट रहा था कि अचानक डिलबगरा मोड़ पर आग लगने से ट्रैक्टर आग का गोला बन गया। चालक ऋतिक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रैक्टर से छलांग लगा दी और खुद की जान बचाई।
साथ ही, फौरन पुलिस को सूचना दी। 112 पुलिस की टीम और नौगढ़ थाना प्रभारी कृपेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया।