Chandauli News: सीट को लेकर गरबा एक्सप्रेस में हुआ विवाद, आपस में भिड़े टीटीई और लोको पायलट.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह हावड़ा से गांधीधाम जा रही अप गर्बा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सीट को लेकर लोको पायलट और टीटीई के बीच विवाद हो गया। डीडीयू स्टेशन पर इसको लेकर तूतू-मैमै हुआ। बाद में आरपीएफ और जीआरपी के समझाने पर दोनों पक्ष अलग हुए। दरअसल, गर्बा एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में डीडीयू का लोको पायलट परिवार के साथ सवार हो गया था।

यात्रियों की शिकायत पर टीटीई ने लोको पायलट से सीट खाली करने को कहा। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। ट्रेन सुबह साढ़े आठ बजे पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पहुंची। इस बीच सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोको पायलट पहुंच गए। वहीं टीटीई भी पहुंच गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ता गया। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंच गई और दोनों पक्षों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।