Sonbhadra News: संदिग्ध परिस्थिति में दुकान और घर में लगी आग, लाखों का नुकसान, प्रभावित परिवार का रो रो कर बुरा हाल।

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र।
जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम घोरिया में एक बड़ी दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। व्यापारी सेवक सोनी पुत्र रामकिशुन सोनी की दुकान में लगी आग से सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान में सुई से लेकर हार्डवेयर तक का सामान रखने की बात सामने आ रही है।

दुकान में भयंकर आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही दुकान और घर का सारा सामान जल खाक हो चुका था।

दुकान के साथ-साथ गृहस्थी का सामान भी आग की चपेट में आ गया। हालांकि नुकसान की सही राशि का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है, लेकिन एक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना से व्यापारी परिवार बुरी तरह प्रभावित और रो रोकर उनका बुरा हाल है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर प्रभावित परिवार को धादस देने पहुंचते रहे।