Sonbhadra News: भाभी की हत्या का आरोपी देवर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बुधबाजार निगाई से गिरफ्तार।

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद में देवर-देवरानी के बीच चल रहे झगड़े को रोकने गई भाभी मालवंती की मौत के आरोपी देवर सुनील कुमार पासवान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। कोन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले दिन शुक्रवार को आरोपी को बुधबाजार निगाई के आगे पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि पति-पत्नी के बीच में हो रहे विवाद को रोकने गईं भाभी पर देवर ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में भाभी की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी सुनील पुत्र रामनरेश पासवान मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे तुरंत न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता के नेतृत्व में उप निरीक्षक वंशराज यादव, हेड कांस्टेबल छोटेलाल, अरुण कुमार और रुपेश कुमार की टीम शामिल रही।