Chandauli News: यात्रा के दौरान हार्ट अटैक से सीमा सुरक्षा बल के जवान की मौत.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। सियालदह अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के दिव्यांग कोच में सीमा सुरक्षा बल के जवान का शव मिला है। कोच के यात्रियों के शोर मचाने पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जीआरपी ने जवान के तैनाती स्थल और परिवार वालों को सूचित कर दिया। सियालदह अजमेर एक्सप्रेस बुधवार की सुबह सवा नौ बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही दिव्यांग कोच के यात्रियों ने बताया कि एक व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा है। सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गई।

कंट्रोल की सूचना पर रेलवे के लोको मंडलीय चिकित्सालय से चिकित्सकों की टीम पहुंची। व्यक्ति की जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव को ट्रेन से नीचे उतारा। मृत व्यक्ति के कपड़ों की तलाशी लेने पर उसके पास से बीएसएफ कांस्टेबल की आईडी, आधार कार्ड आदि मिला। इसके आधार पर कागजात के अनुसार व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय प्रवीण नाना निमसे, पुत्र नाना साहेब निमसे, निवासी तकलमिया, देवलाली, परवारा, जिला अहमदनगर, महाराष्ट्र के रूप में हुई।

जवान बीएसएफ के 132 बटालियन किशनगंज, बिहार में तैनात था। इस बाबत जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जवान की मौत की सूचना परिवार वालों के साथ ही बीएसएफ के बटालियन को दी गई है। संभवतः इसकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। परिवार वालों के अनुसार जवान एक पखवाड़ा पहले बटालियन की छुट्टी लेकर निकला था। वर्तमान में जवान कहां जा रहा था, इसका पता नहीं चल सका। जवान की मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।