Breaking Sonbhadra: ट्रेलर ट्रक की चपेट आने से पैदल जा रही महिला की दर्दनाक मौत, पति से नाराज होकर घर से निकली थी महिला.

Story By: उमेश कुमार सिंह, अनपरा।
सोनभद्र,अनपरा किलर रोड ने फिर से एक महिला की ले ली जान,तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से महिला के मौके पर दर्दनाक मौत,पति पत्नी के विवाद के बाद नाराज होकर पत्नी अपने बहन के घर जा रही हुई सड़क हादसे का शिकार पश्चिमी परासी निवासी ज्योती उम्र 34 वर्ष पति संतोष भारती बताया जा रहा हैं कि आपसी विवाद के बाद नाराज होकर ज्योति अपनी बहन डिबुलगंज जा रही थी।अनपरा -रेनुकूट मुख्य मार्ग दुर्गामंदिर डिबुलगंज पहुचते ही कोल परिवहन वाहन संख्या CG04PC 4423 के चपेट मे आ गई जिससे महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई।सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव को रेनुसागर मोर्चरी में रखवा दिया।मौका देख चालक फरार हो गया।पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।चालक की तलाश की जा रही हैं।मृतका के चार बच्चे है।
