Sonbhadra News: बीच बचाव करने पहुंचे युवक का दबंगों ने अंगुली काटकर किया अलग, कड़ी कार्रवाई की मांग.
Story By: उमेश कुमार सिंह, दुद्धी।
सोनभद्र।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में मारपीट के दौरान बीचबचाव करने पहुंचे युवक का दबंगों ने बाएं हाथ की कानी अंगुली दांत से काटकर अलग कर दिया। जिससे बीच बचाव करने पहुंचा युवक घायल हो गया। घायल युवक को गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़ित युवक मुन्ना चेरो उर्फ सुहेल पुत्र सुबेरनाथ चेरो निवासी बीडर ने बताया कि नाफ़ा नाला पुल के पास बुधवार की रात्रि कुछ दबंग किस्म के लोगों ने मेरे चचेरे भाई राधेश्याम पुत्र सूरजनाथ पर हमला कर दिया और उसके जेब में रखा 4810 रुपये छीन लिए। विरोध किया गया तो मारने पीटने लगे। पास से गुजर रहे मुन्ना चेरो ने अपने चचेरे भाई राधेश्याम को पिटता हुआ देखा तो बीच बचाव करने गया।
जिससे क्षुब्ध होकर दबंगों ने बीच बचाव करने गए युवक मुन्ना चेरो को पकड़ लिया और दबंगो में से एक ने युवक मुन्ना की बाएं हाथ की कानी अंगुली दांत से काटकर बीच से अलग कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि पुलिस को फोन करने की बात पर दबंगों ने मोबाइल भी तोड़ दिया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गाली भी दी और धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित ने गुरुवार की दोपहर लिखित तहरीर के माध्यम से पुलिस को दी है और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।