उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़वायरल न्यूज़वाराणसी

Chandauli News: मुन्ना हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, पहले पिलाई शराब, फिर पेट में मारा चाकू, मन नहीं भरा तो रेत दिया मुना यादव का गला. 

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।

चंदौली। बलुआ पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सनसनीखेज मुन्ना यादव हत्याकांड का खुलासा कर दिया। बलुआ पुलिस ने हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चाकू, खून से सने कपड़े व शराब को बोलते बरामद कर लिया। आसनाई के चक्कर में मुन्ना यादव की हत्या की गई। आरोपी ने पार्टी देने के बहाने मुन्ना को बुलाया और शराब पिलाकर उसका गला रेतकर हत्या कर दी। 17 दिसम्बर की सुबह बलुआ थाना क्षेत्र के बंशीपुर नहर पुलिया के नीचे मुन्ना यादव का रक्तरंजित शव मिला था।

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि मुन्ना यादव के हत्याकांड का खुलासा करने के लिए बलुआ पुलिस व स्वाट टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बलुआ थाना क्षेत्र के सुरतापुर गांव में स्थित मां काली मंदिर के पास हत्यारोपी मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर हत्यारोपी आरोपी राकेश सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक मुन्ना यादव की फाइल फोटो
मृतक मुन्ना यादव की फाइल फोटो

एसपी ने बताया कि जब आरोपी से मुन्ना यादव के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने करीब एक-डेढ़ माह पहले आधी रात को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में मुन्ना यादव को पकड़ लिया था। उसके बाद मैंने अपनी पत्नी व मुन्ना यादव को कई बार समझाया था। लेकिन किसी न किसी बहाने मुन्ना यादव और मेरी पत्नी मिलते रहे। इस बीच राकेश सिंह यादव ने मुन्ना यादव को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। इस बीच राकेश सिंह यादव को जानकारी हुई कि कुछ दिन पूर्व मुन्ना यादव की पत्नी पूजा को एक लड़की पैदा हुई है।

आरोपी राकेश सिंह यादव ने मौके का फायदा उठाते हुए मुन्ना यादव को पिता बनने की बधाई के लिए एक पार्टी रखी और उसको बुलाया। 16 दिसम्बर की शाम को जब मुन्ना यादव आरोपी राकेश के दुकान पर पहुंचा, उससे पहले ही आरोपी ने अलीनगर तिराहा सकलडीहा बाजार से एक तेज धार वाली सफेद रंग की चाकू खरीदकर अपनी बाइक की डिग्गी में रख लिया। शाम करीब 06:00 बजे मुन्ना यादव के मेरी दुकान पर आने पर मैंने लगभग 06:30 बजे तक अपनी कपड़े की दुकान बंद करके मुन्ना और मैं अपनी-अपनी बाइक से पपौरा होते हुए अमिलाई माइनर नहर से मुड़कर महगाँव शराब ठेका पर गए। जहाँ से हम दोनों ने अंग्रेजी शराब व गिलास लिया और बंशीपुर नहर पुलिया पर चले गए।

मुन्ना यादव को मैंने खूब शराब पिलाई, जब वह नशे में हो गया तो आरोपी ने अपनी बाइक की डिग्गी में रखे धारदार चाकू निकालकर मुन्ना पर कई वार किए और मुन्ना का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। जब मुझे यकीन हो गया तो मौके पर चाकू छोड़कर अपनी बाइक यूपी 67 एएच 4192 स्प्लेण्डर से अपने घर चला गया। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!