Chandauli News: समीक्षा बैठक में डीएम ने दिखाया अपनी कार्यशैली का ट्रेलर, दी चेतावनी, लापरवाही पर कार्रवाई के लिए रहें तैयार.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। जनपद का चार्ज लेने के बाद कलक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान नवागत डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने अपनी कार्य प्रणाली का ट्रेलर दिखा दिया। नवागत जिलाधिकारी ने जहां बैठक से गायब रहे अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करने का आदेश दिया, वहीं सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में जनपद की खराब रैंकिंग आने पर संबंधित विभाग के लिए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दे डाली।

दरअसल, कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले में चल रही परियोजनाओं की डीएम ने विस्तृत समीक्षा की, जिसमें कार्यदायी संस्थाओं को काम की गति बढ़ाने के विशेष निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि सभी कार्यदायी संस्थाएं एवं संबंधित एजेंसियां अपने-अपने कार्यों की गति में तीव्रता लाएं।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। बैठक में जल निगम, सेतु निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने निर्देश दिया कि बैठक से गायब अधिकारियों को सायं 06 बजे तक कलेक्ट्रेट में उपस्थित हों।

डीएम ने अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए। सीएम डैश बोर्ड पर जनपद की रैंकिंग खराब होने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस बार की रैंकिंग में जिन विभागों की वजह से जनपद की खराब रैंकिंग आई, उन विभागों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने चेताया कि बैठक में आने से पूर्व संबंधित विभाग के अधिकारी पूरी तैयारी से आएं।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई के राय, अधिशासी अभियंता (PWD) राजेश कुमार, डीसी मनरेगा, डीडी एग्रीकल्चर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।