Sonbhadra News: कार के धक्के से बाइक सवार दो लोग बुरी तरह घायल, ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
मधुपुर कस्बे के पुरानी सब्जी मंडी के समीप सोमवार की सुबह वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर कार के धक्के से बाइक सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गये, स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गम्भीर देख दोनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया, आशुतोष (19) पुत्र ब्रम्हांन्द निवासी ग्राम आमडीह थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज, मुबारक हुसैन (40) पुत्र जावेद अली निवासी ग्राम पगिया थाना कर्मा के साथ बाइक से सब्जी मंडी के तरफ से मुख्य मार्ग पर आ रहे थे। उसी समय तीब्र गति से किनारे से वाराणसी की तरफ से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक सवार को सड़क पर घसीट दिया। दोनों बुरी तरह घायल हो कर छटपटाने लगे, स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुचाने के साथ ही पुलिस एवं परिजनों को सूचना दी, मौके पर पहुंची सुकृत पुलिस ने कार एवं चालक को हिरासत में ले लिया, परिजन घायलों को ले कर ट्रामा सेंटर चले गये जहां मुबारक की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।