Sonbhadra News: निकाली गईं भव्य जलाभिषेक व कांवर यात्रा, सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने धन्यवाद किया अर्पित.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
सावन के दूसरे सोमवार पर सोनभद्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। वही डाला स्थित प्राचीन अचलेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए भव्य जलाभिषेक व कांवर यात्रा निकाली गईं।

हज़ारों की संख्या में शिव भक्त सोन नदी का पवित्र जल लेकर भगवान शिव को अर्पित करने के लिए नंगे पांव “बोल बम” का जाप करते हुए 10 किलोमीटर की दूरी तय कर जलाभिषेक करने पहुंचे।

मंदिर पर लंबी कतारों में लग कर शिवजी से मन्नतें मांगी और शिव भक्त भांग धतूरा फूल बेलपत्र चढ़ा कर जलाभिषेक कर शिव जी को प्रसन्न करने मे दिखे। लगभग 3 घंटे लगातार अचलेश्वर शिव मंदिर हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंजता रहा। सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है।

ये पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। वहीं आज सावन के दूसरे सोमवार को महादेव सेवा समिति द्वारा भव्य जलाभिषेक व कांवर यात्रा निकाली गईं।

सुबह 6:00 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भक्तों का रेला सोन नदी तट पर उमड पड़ा और वहां से पवित्र नदी का जल कलश में भरकर लोग नंगे पांव सर पर रखकर डाला स्थित अश्लेश्वर महादेव के लिए निकल पड़े। यात्रा के दौरान महादेव और अन्य भगवान की झांकी भी निकाली गई।

शिव भक्ति गीत पर शिव भक्त रमे दिखे और जमकर पूरे रास्ते झूमते नजर आए। 10 किलोमीटर की शोभायात्रा के दौरान बीच-बीच में चोपन नगर में पानी फल और मिठाइयों की व्यवस्था सीनियर रेलवे टीटीई व उनकी टीम और सामाजिक व्यक्तियों द्वारा कई जगहों पर की गई थी।

डाला में हर हर महादेव कांवर सेवा समिति डाला के सदस्यों अंशु पटेल, अनिकेत श्रीवास्तव, गोविंद भारद्वाज, अवनीश पाण्डेय, विनीत पाण्डेय, निर्भय चौधरी, अमित मिश्रा, शिवम बरनवाल, शुभम, शमशेर, सुरेश गौतम, विशाल द्वारा कांवरियों को जल पिलाकर उनकी प्यास को तृप्त करने का कार्य किया।

रास्ते में भक्तों के लिए कई जगहों पर पुष्प वर्षा भी की गईं। धूप और भारी उमस के बावजूद शिव भक्तों की भक्ति नज़र आई और शौभा यात्रा पुरी कर भोले बाबा को प्रसन्न करने में लग रहे। आस्था के उत्सव में सभी साथ नज़र आये।

सफल आयोजन के लिए महादेव सेवा समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सभी का कोटि कोटि आभार प्रकट किया। कमेटी के उपाध्यक्ष वंशराज शुक्ला, आदित्य पाण्डेय, महामंत्री- संदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष -अनूप गुप्ता

संरक्षक- राजू चौरसिया, विष्णु कांत मोर्य, बृजेश मोदनवाल उर्फ रिंकू, जितेंद्र जायसवाल, अजय सिंह, जनार्दन बैसवार, राजेश सिंह, सोनू मलाकार, मीडिया प्रभारी अनुज जायसवाल, मिथिलेश भारद्वाज, संजय, संतोष गुप्ता

अजित तिवारी, गौरव कुमार, चंदन शर्मा, संगम, चंदन गौड़, विकास, जयप्रकाश, सनी, शुभम पांडेय, सुभाष, मांगू, अभिषेक सिंह और अनिल शर्मा ने सफल कार्यक्रम के लिए अपना बहुमूल्य समय दिया।

मुख्य मार्ग होने की वजह और हज़ारों की भीड़ होने की वजह से प्रशासन पूरे रास्ते मुस्तैद दिखी। डाला चौकी इंचार्ज आशीष पटेल अपने टीम के साथ पुरी काँवर यात्रा के दौरान मौजूद रहे।