Sonbhadra News: बेकाबू ट्रक ने बरपाया कहर स्कूल की बाउंड्री सहित गेट तोड़ा, बाल-बाल बचे लोग.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
करमा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-हिन्दुआरी मुख्य मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय केकराही में सोमवार की दोपहर 12.30 बजे एक अनियंत्रित डंफर ने विद्यालय की चहार दिवारी एवं मुख्य गेट को तोड़ते हुए घुस गया, इसके बाद मौका देख चालक फरार होने में सफल रहा। बताते दे कि केकराही प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने इंडियन बैंक है, जहां प्रतिदिन बैंक कार्य से सेकड़ों की संख्या में खाताधारकों का आना जाना रहता है।

सोमवार को भी स्कूल के सामने बाइक एवं कार खड़ा करके कुछ लोग बैंक में गए हुए थे। अचानक लगभग 12.30 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूल के सामने खड़े वाहनों को धक्का मारते हुए बाउंड्री एवं गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। गनिमत रही कि कोई स्कूली बच्चे अथवा अन्य लोग वहां खड़े नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। तेज आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तब तक ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। वाहन मिर्जापुर से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रही थी।