Chandauli News: सड़क चौड़ीकरण के मानक ने पीडीडीयू नगर में खड़ी कर दी डिवाइडर, विरोध और समर्थन के बीच बना मुद्दा बना चौड़ीकरण.
Story By: संदीप कुमार, डीडीयू नगर.
चंदौली। वाराणसी मोहनसराय से गोधना वाया पड़ाव तक बन रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर डीडीयू नगर और दुलहीपुर में चौड़ाई को लेकर विरोध और समर्थन का खेल चल रहा है। दुलहीपुर में जहां व्यापारी छह लेन की जगह फोर लेन चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं, वहीं डीडीयू नगर में सुभाष पार्क से लेकर सपा कार्यालय तक फोर लेन की जगह सिक्स लेन की मांग की जा रही है। अब नगर में ही सिक्स और फोर लेन सड़क की मांग को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए हैं।
सोमवार को व्यापारियों ने जुलूस निकाला और बन रहे फोर लेन चौड़ीकरण के समर्थन में जुलूस निकाला। मंगलवार को सिक्स लेन के समर्थकों ने जुलूस निकालकर आवाज बुलंद की। जबकि दुलहीपुर में सिक्स लेन की जगह फोर लेन की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन हो रहा है। इस बीच अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक बात पहुंचाई जा रही है। मुगलसराय में व्यापारी भी सिक्स और फोर लेन के समर्थन और विरोध में आ चुके हैं। यहां तक कि व्यापारिक रिश्ते को भी तोड़ने तक बात चल निकली है। एक तरह से सड़क ने व्यापारियों के बीच डिवाइडर खड़ी कर दी है। इन सब के बीच कार्य चल रहा है।
डीडीयू नगर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अफवाहों का बाजार गर्म है। जब से पड़ाव से लेकर पचफेड़वा और गोधना तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव गया और पास हुआ, तब से अफवाह और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। नगर में कभी फोन लेन तो कभी सिक्स लेन होने का दावा किया जाता रहा। इस बीच ओवरब्रिज बनाने के लिए कई बार प्रस्ताव गया, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ।
पड़ाव से कार्य प्रारंभ होने के बाद संबंधित विभाग द्वारा नापी, निशान और नोटिस की कार्रवाई शुरू की गई। दुलहीपुर में अभी भी व्यापारी और नागरिक सिक्स लेन की जगह फोर लेन करने की मांग पर अड़े हैं। मुगलसराय में सुभाष पार्क से कार्य आरंभ हुआ तो सिक्स लेन की मांग को लेकर पहले सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ी। उसके बाद आंदोलन शुरू हो गया। एक तबका सिक्स लेन की मांग को लेकर सत्याग्रह धरना दे रहा है, जबकि जीटी रोड के दुकानदार फोर लेन की मांग कर रहे हैं।
चर्चाओं की मानें तो लोगों का कहना है कि नगर में चौड़ीकरण फोर लेन होता है। आने वाले कल में समस्या और गंभीर हो जाएगी। जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। जाम की समस्या आए दिन हो रही है। इधर कार्य नगर में प्रवेश कर गया है। जीटी रोड को फोर लेन किया जा रहा है, जिससे लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए हैं।