Chandauli News:रूपये के लेनदेन के विवाद में दोस्तों ने ही प्लाटर जिम संचालक की गोली मारकर कर दी हत्या, आप भी पहचानिए हत्यारोपियों को.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में प्लास्टर और जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार रात 11 बजे हुई। जिम के बाहर खड़ी अरविंद की थार जीप पर बदमाशों ने फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर अरविंद अपने जिम से बाहर निकले। इस दौरान बदमाशों ने अरविंद यादव पर फायर कर दिया।

गोली अरविंद के सिर और गर्दन में लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि आनन-फानन में परिजन मृतक को लेकर वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बड़ी बात ये है की कुछ वर्ष पूर्व तक मृतक और सभी हत्यारे अच्छे दोस्त हुआ करते थे।

घटना की सूचना मिलते ही थाना अलीनगर, मुगलसराय की पुलिस सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस ने वहां से दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने हत्यारोपियों की कार को कब्जे में ले लिया है। परिजनों ने हत्यारों की पहचान की है और पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्या के पीछे रुपये की लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है।

मृतक के भाई दीपक ने बताया कि कल्लू यादव, रामलखन यादव, अमर यादव, बाबा यादव, काजू यादव उर्फ ओमप्रकाश यादव ये लोग जिम पर आए और मुझसे मेरे भाई के बारे में पूछा। मैंने बताया कि वह जिम पर नहीं है। तब वे भाई की गाड़ी पर जाकर फायर करने लगे। आवाज सुनकर अरविंद बाहर आए और इन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।

दीपक ने बताया कि ये सभी बदमाश सिकटिया गांव के निवासी हैं। कुछ दिन पहले से उनके भाई से बदमाश पैसे की डिमांड कर रहे थे। तीन साल पहले सिकटिया गांव में एक युवक की हत्या के मामले में सभी आरोपी शामिल हैं। जेल से छूटने के बाद वे लगातार अरविंद यादव को परेशान कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच, SLOG और सर्विलांस की टीम लगा दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।