Sonbhadra News: करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम.

Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला बेसाहूखाड़ी (भलमनवा) में सोमवार की देर रात एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गईं। मृतक की पहचान 26 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र विशुनदेव चेरो के रूप में हुई। मृतक पंखा चालू करने के लिए तार प्लग में लगा रहा था तभी अचानक करंट की जद में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया। शोरगुल सुन पड़ोसी भी एकत्रित हो गए। बतातें चलें कि मृतक ट्रैक्टर चलाकर अपना भरण पोषण करता था। घटना से मृतक की पत्नि मां- पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के चाचा किशुनदेव चेरो ने बताया कि वह दिन में मजदूरी करके घर आया था जिसे खाना खाने के बाद उसे गर्मी लग रही थी पंखे की प्लग लगा ही रहा था कि अचानक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया। परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल मुवाअजा की मांग की है।