Sonbhadra News: खेत में खाद डालने को लेकर उपजा विवाद, मजदूर को लाठी-डंडो से पीटकर किया लहूलुहान, इलाज़ के दौरान मौत.

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर को आरोपियों द्वारा इस कदर लाठी-डंडो से पीटा गया की इलाज़ के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गईं। मृतक की पहचान विसुंधरी गांव निवासी 45 वर्षीय बाबूलाल पुत्र कन्हैया के रूप में हुई है। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार खुटहा गांव निवासी सीताराम ने बाबूलाल को अपने खेत में खाद डालने के लिए बुलाया था। यह खेत विसुंधरी गांव के कयर के पास था, जो सीताराम के पास गिरवी रखा गया था। कयर ने सीताराम से कहा कि वह बाबूलाल की जगह किसी दूसरे मजदूर से काम करवाए। इसके बाद बाबूलाल जब अपने घर लौट रहा था, तब कयर और उसके बेटों द्वारा बाबूलाल पर लाठी-डंडों से प्राणघाट पिटाई कर दी गईं। अकेला होने के कारण वह भाग नहीं सका। बाबूलाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसके परिजन मौके पर पहुंचे, तब आरोपी वहां से भाग निकले। परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल बाबूलाल को एंबुलेंस से पहले सीएचसी घोरावल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

वही क्षेत्राधिकार घोरावल राहुल पाण्डेय ने घटना की बाबत बताया कि सोमवार को थाना घोरावल पर देर रात्रि एक सूचना प्राप्त हुई कि थाना घोरावल के ग्राम विसुंधरी के अंतर्गत खेत में खाद डालने की बात को लेकर खेत मालिक कयर एवं उसके पुत्र सुरेश और ओम प्रकाश के द्वारा बाबूलाल को डंडों से मार कर के घायल कर दिया गया है। गंभीर चोट के कारण घायल को शीघ्र जिला अस्पताल लोढ़ी ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के पुत्र की तहरीरी सूचना पर घोरावल कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 145/25 एवं उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना है एवं घटना को लेकर विधि कार्रवाई की जारी है।